Roorkee News: बरेली के स्मैक पैडलर की तलाश के लिए टीम गठित
फोन नंबर को ट्रेस करने में जुटी पुलिसदो दिसंबर की शाम को पुलिस ने स्कूटी सवार से बरामद की थी करीब 50 ग्राम स्मैक गिरफ्तार आरोपी ने बरेली के स्मैक पैडलर की दी जानकारीबरेली के स्मैक पैडलर की तलाश के लिए टीम गठितफॉलोअप..संवाद न्यूज एजेंसीरुड़की। यूपी के स्मैक पैडलर के नाम, पते और फोन नंबर को खंगालने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। फोन नंबर की वर्तमान लोकेशन और रिकॉर्ड को चेक करने के लिए टेलीकॉम कंपनी की मदद लेने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। उप निरीक्षक अंशु चौधरी मुकदमे की जांच कर रहीं हैं।दो अप्रैल को सोत-बी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा के नेतृत्व में एक टीम ने मोहम्मद समीर निवासी बेल्डा से करीब 50.27 ग्राम स्मैक बरामद की थी। तलाशी में 1850 रुपये मिले और एक स्कूटी भी पुलिस ने सीज की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहम्मद समीर ने बताया था कि वह ये स्मैक बरेली निवासी फतेहगंज के पैडलर से खरीद कर लाया था। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय का कहना है कि एनडीपीएस की प्राथमिकी में वांछित स्मैक पैडलर का नाम, पता और फोन नंबर पुलिस के पास है। सभी की तस्दीक की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:43 IST
Roorkee News: बरेली के स्मैक पैडलर की तलाश के लिए टीम गठित #TeamFormedToSearchForBareilly'sSmackPeddler #SubahSamachar
