Bihar: राहुल की यात्रा में पहुंचे बिहार के डीएनए को कमतर बताने वाले तेलंगाना CM रेवंत, भाजपा बोली- माफी मांगें
बिहार में चल रही राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल हुए। हालांकि रेवंत रेड्डी को लेकर सियासत गरमा गई है। ये भी पढ़ें:Solar Energy:मेडिकल कॉलेज बन रहे ग्रीन एनर्जी लैब, सौर ऊर्जा के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम; बचेंगे करोड़ों रुपये भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले तेलंगाना सीएम को यात्रा में बुलाने पर राहुल और प्रियंका को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रेवंत रेड्डी ने कहा था कि उनका डीएनए तेलंगाना का है और तेलंगाना का डीएनए बिहार से बेहतर है। हालांकि रेवंत ने मंगलवार को मधुबनी की सभा में राहुल और राजद के तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से कहा कि राज्य की जनता लोकतंत्र की रीढ़ है। इस बीच, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही इसमें शामिल होने की बात कह चुके हैं। ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर बोले:भारत-श्रीलंका के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध सदियों पुराने, देश में लोकतंत्र की जड़ें गहरी संविधान की रक्षा के लिए लोग वोट के अधिकार के प्रति सजग रहें राहुल ने अररिया में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा कि संविधान की रक्षा के लिए लोगों को अपने वोट के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए। राहुल ने बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की। बातचीत का वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 07:43 IST
Bihar: राहुल की यात्रा में पहुंचे बिहार के डीएनए को कमतर बताने वाले तेलंगाना CM रेवंत, भाजपा बोली- माफी मांगें #CityStates #Bihar #RahulGandhi #VoterRightsYatra #RevanthReddy #DharmendraPradhan #SubahSamachar