Pauri News: पौड़ी नगर पालिका को 9068721345 नंबर पर मैसेज कर समस्या बताएं

पौड़ी। नगर पालिका ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस पर लोग फोटो सहित अपनी समस्याएं भेज सकते हैं। शिकायत सेल इस समस्या को संबंधित विभाग को भेजेगा। वहां से समस्या के निराकरण के बाद एक फोटो आएगी, जो शिकायत भेजने वाले वाले नंबर पर भेजी जाएगी। पालिका ने समस्याओं के निराकरण में तेजी आए, इसलिए यह व्यवस्था शुरू की है। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि एक व्हाट्सएप नंबर 9068721345 जारी किया है। कई बार शिकायत मिली थी कि फोन करने पर या तो कॉल उठता नहीं या समस्या का समाधान नहीं होता। अब यह सुविधा शुरू होने से शिकायत सेल लगातार मॉनिटरिंग करेगा। वहीं संबंधित विभाग को समस्या से अवगत कराएगा। इससे समस्या के निराकरण में तेजी आएगी। लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सभी सार्वजनिक स्थान पर नंबर भी लिखवाया जाएगा, जिससे कि शहर के समस्याओं का आसानी से समस्या समाधान किया जा सके। एक दिसंबर से देना होगा 30 रुपये यूजर चार्जशहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पालिका प्रशासन लगातार प्रयास करने में लगा है। ऐसे में अब शहरवासियों को एक दिसंबर से कूड़े पर यूजर चार्ज देना होगा। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि प्रति घर से 30 रुपये यूजर चार्ज लिया जाएगा। बताया कि इसे शहर में सख्ती से लागूू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: पौड़ी नगर पालिका को 9068721345 नंबर पर मैसेज कर समस्या बताएं #TellYourProblemToPauriMunicipalityBySendingAMessageOnNumber9068721345 #SubahSamachar