Himachal Weather : हिमाचल में सामान्य से दो डिग्री चढ़ा पारा, शिमला में भी छूटा पसीना; इस दिन तक मौसम साफ
मौसम खुलते ही हिमाचल प्रदेश के अधिकतम तापमान में शनिवार को सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी शिमला में तेज धूप खिलने से दिन के समय खूब पसीने छूटे। राज्य के आठ जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। तीन अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम शुष्क बना रहने से आगामी दिनों में तापमान बढ़ोतरी के नए रिकॉर्ड बनने के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहा। मंडी, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर में तापमान 30 डिग्री से अधिक हो गया है। मैदानी क्षेत्रों के साथ पहाड़ भी बढ़ती गर्मी से तपना शुरू हो गए हैं। न्यूनतम तापमान भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे अब सुबह और शाम के समय भी मौसम में ठंडक कम होने की संभावना है। प्रदेश से मानसून की विदाई होते ही सितंबर के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने फिर दस्तक दे दी है। शिमला, कुल्लू और किन्नौर जैसे पहाड़ी इलाकों में भी पारा सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मानसून की विदाई के बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह तक गर्मी का असर बना रहेगा। पहाड़ों में गर्मी के साथ उमस भी बढ़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 07:17 IST
Himachal Weather : हिमाचल में सामान्य से दो डिग्री चढ़ा पारा, शिमला में भी छूटा पसीना; इस दिन तक मौसम साफ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar