Road Accident: बस ने गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 10 यात्री घायल, दो गंभीर
जसपुर मेंबस चालक ने गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएमओ ने दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस संख्या यूपी 31 एटी 7743 सोमवार को हरिद्वार से लखीमपुर खीरी (यूपी) जा रही थी। बस में 60 यात्री सवार थे। जसपुर के गूलरगोजी गांव में हाईवे पर फीका नदी पुल के पास आगे चल रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई और उसमें रखा गेहूं सड़क पर बिखर गया। घटना में मनोज (50), बाबूराम (65), शालू (30), मीना (35), मुन्नी (45), रामप्रीत (52), प्रहलाद (75), मुरली (82), सुघर (48) और मनोज कुमार (35) निवासी ग्राम झंडीराज, थाना निघासन, जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमओ ने मुन्नी एवं मनोज को गंभीर हालात में हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी कोतवाल जावेद मलिक ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सलीम अहमद के मुताबिक वह सोमवार को हसनपुर (यूपी) से काशीपुर (उत्तराखंड) के लिए ट्रॉली में गेहूं भरकर जा रहा था कि सुबह लगभग पांच बजे बस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षतिग्रस्त बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटाकर मार्ग को सुचारू कर दिया गया है। दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। घटना की तहरीर नहीं आई है। सामान्य घायलों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। - दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर-जसपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:40 IST
Road Accident: बस ने गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 10 यात्री घायल, दो गंभीर #CityStates #UdhamSinghNagar #JaspurRoadAccident #UttarakhandAccident #JaspurNews #SubahSamachar