Jalandhar News: आतंकी पन्नू ने जालंधर में लिखवाए खालिस्तान समर्थित नारे, मुख्यमंत्री को मारने की धमकी

फोटाे ---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। स्वतंत्रता दिवस से पहले दहशत भरा माहौल बनाने के इरादे से विदेश में बैठे सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शहर में विभिन्न स्थानों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवा दिए। पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और लैंड पूलिंग मामले में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को मरवाने की धमकी भी दी। आतंकी पन्नू ने खालसा कॉलेज, बस स्टैंड, कचहरी परिसर और शिवाला मंदिर के बाहर लिखवाए गए है।वीडियो में आतंकी पन्नू की ओर से साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इस बार 15 अगस्त के मौके पर सिख कौम के लोग खालिस्तान का झंडा फहराएं। भगवंत मान पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को याद रखें। आतंकी पन्नू ने इसी साल गणतंत्र दिवस से पहले भी मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी थी। तब पन्नू ने कहा था कि मुख्यमंत्री की बुलेटप्रूफ सुरक्षा उन्हें शारीरिक नुकसान से बचा सकती है लेकिन राजनीतिक मौत से नहीं। 26 जनवरी को भगवंत मान को फरीदकोट में झंडा फहराना था। पन्नू की धमकी के बाद अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था। उन्होंने पटियाला में झंडा फहराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: आतंकी पन्नू ने जालंधर में लिखवाए खालिस्तान समर्थित नारे, मुख्यमंत्री को मारने की धमकी #TerroristPannuGotPro-KhalistanSlogansWrittenInJalandhar #ThreatenedToKillTheChiefMinister #SubahSamachar