Damoh News: हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या, सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद, 22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी
दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत ग्राम पुरनयाऊ में 22 दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। आरोपी लगातार छिप रहा था, लेकिन पुलिस की टीम ने उसकी खोज करते हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। शव खेत की झोपड़ी में पड़ा मिला था। जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी रवि उर्फ चुन्नू रैकवार निवासी देवतरा पुरनयाऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया गया कि 14 नवंबर की शाम पांच बजे मृतक बेनी कड़ेरे से खेत में सिंचाई के लिए पानी चलाने पर विवाद हुआ था। रात 10:30 बजे आरोपी अपने खेत जा रहा था। तभी बेनी कड़ेरे द्वारा टपरिया के पास आरोपी के साथ अनावश्यक गाली गलौज की गई। जिस पर रवि उर्फ चुन्नू रैकवार ने गुस्सा में अपने हाथ में लिए लोहे के हंसिया से बेनी कड़ेरे की गर्दन पर बार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाग निकला और घटना में प्रयुक्त हंसिया तालाब के किनारे छिपा दिया। सुबह परिजनों को झोपड़ी में शव मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आरोपी रवि उर्फ चुन्नू रैकवार को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या करना स्वीकार्य किया जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। ये भी पढ़ें-खिमलासा में भाजपा नेता के चचेरे भाई की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया अंधा हत्याकांड था चुनौती इस अंधे हत्याकांड को सुलझाना काफी चुनौतिपूर्ण था। एसपी के निर्देशन में लगातार जबेरा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मृतक का शव झोपड़ी में खटिया पर मिला था। आसपास कोई साक्ष्य भी नहीं था। जांच के दौरान पता चला गांव का एक युवक रवि रैकवार घटना के बाद से गांव में दिखाई नहीं दे रहा। ग्रामीणों से उसके बारे में जानकारी जुटाकर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 08:47 IST
Damoh News: हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या, सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद, 22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohMurderCase #JaberaPoliceStation #FarmerMurdered #RaviRaikwar #BeniKadere #IrrigationDispute #SickleAttack #BlindMurder #PoliceInvestigation #AccusedArrested. #SubahSamachar
