Ayodhya News: 596 छात्रों पर किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्ययन
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट विभाग के शिक्षक डॉ. मोहम्मद सादिक का शोध पत्र विश्व के प्रतिष्ठित पब्लिशिंग हाउस टेलर एंड फ्रांसिस ग्रुप के जर्नल इनोवेशन इन एजुकेशन एंड टीचिंग इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है। अपने शोध में डॉ. सादिक ने विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्रों के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग का अध्ययन किया। इसके लिए 596 छात्रों से आंकड़े एकत्र किए गए, जिनका विश्लेषण स्ट्रक्चरल इक्वेशन मॉडलिंग और मशीन लर्निंग तकनीकों से किया गया। अध्ययन में पाया गया कि एआई का छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह आधुनिक शिक्षा में एक प्रभावी शिक्षण अधिगम उपकरण बन चुका है। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षकों को एआई टूल्स के प्रति स्वयं को अपडेट करना चाहिए और छात्रों को इनके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस उपलब्धि पर विभागीय समन्वयक प्रोफेसर डॉ. संजय चौधरी और शिक्षकों डॉ. दिलीप सिंह और डॉ. सरोज सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:35 IST
Ayodhya News: 596 छात्रों पर किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्ययन #TheArtificialIntelligenceStudyWasConductedOn596Students #SubahSamachar
