Saharanpur News: बेगमपुरा एक्सप्रेस का होगा विस्तार, बदलेगा नंबर
सहारनपुर। यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने बेगमपुरा एक्सप्रेस का विस्तार किया है। ट्रेन अब बलिया तक संचालित होगी। इसके साथ ही ट्रेन का नंबर भी बदला जाएगा। ट्रेन को बदले नंबर से 25 नवबंर से संचालित किया जाएगा। रेलवे ने बेगमपुरा एक्सप्रेस(12237-38) को विस्तार देने की घोषणा की थी। ट्रेन 14 अक्तूबर से बलिया से संचालित होने लगेगी। ट्रेन का नंबर 25 नवंबर से बदल जाएगा। ट्रेन 12237-38 के बदले 22531-32 नंबर से संचालित की जाएगी। पिछले काफी समय से यात्रियों की मांग ट्रेन के विस्तार की थी। ट्रेन का मेंटीनेंस भी बलिया स्टेशन पर ही होगा। इस संबंध में रेलवे ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। वर्तमान में ट्रेन जम्मूतवी से वाराणसी के बीच संचालित की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:07 IST
Saharanpur News: बेगमपुरा एक्सप्रेस का होगा विस्तार, बदलेगा नंबर #TheBegampuraExpressWillBeExtended #AndItsTrainNumberWillChange. #Saharanpur #Begampura #Ballia #JammuTawi #Varanasi #Railway #TrainExtension #BegampuraExpress #TrainNumberChange #PassengerBenefit #GovernmentAnnouncement #TransportUpdate #PublicDemand #RailwayAdministration #TrainMaintenance #SubahSamachar