Uk: बाघिन के साथ शावकों के मुंह भी लगा इंसानी खून, मृत व्यक्ति के कपड़ों के पास से मिले पंजों के निशान

रामनगर मेंघटनास्थल के आसपास वन विभाग को एक बाघिन और दो शावकों के पंजों के निशान मिले हैं। संभावना है कि इसी बाघिन ने व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है। अब कैमरा ट्रैप में बाघिन की मूवमेंट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती तौर पर इतना साफ है कि शावकों के पद चिह्न मिलने के बाद अब बाघिन के साथ शावकों को भी वन विभाग पकड़ेगा। वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक शावकों को जन्म देने के बाद बाघिन करीब तीन वर्षोंतक उन्हें अपने साथ रखती है। इस दौरान बाघिन शावकों को जंगल में रहने के साथ ही वन्यजीवों के शिकार के गुर सिखाती है। मनुष्य बाघों की फूड चैन का हिस्सा नहीं है। इस कारण बाघिन शिकार के गुर सिखाने के दौरान मनुष्य का शिकार करने की तालीम शावकों को नहीं देती है लेकिन कोसी रेंज में शनिवार रात हुई व्यक्ति के निवाला बनने की घटना में वन विभाग को बाघिन के साथ ही शावकों के होने के इनपुट मिले हैं। घटनास्थल के आसपास बाघिन व शावकों के पंजों के निशान मिलने से वन विभाग भी हैरत में हैं।वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अगर बाघिन ने ही व्यक्ति को मारा है तो शावकों ने भी उसे निवाला बनाया होगा। हालांकि वन विभाग की ओर से मृतक की खोपड़ी से बाघ के बालों और लार के सैंपल लिए हैं और जांच के बाद ही आगे स्पष्ट होगा। मगर इतना तय है कि कैमरा ट्रैप में बाघिन के साथ शावक दिखे तो वह भी ट्रैंकुलाइज होंगे। एसडीओ अंकित बडोला का कहना है कि मनुष्य को शावकों ने भी खाया होगा तो बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के साथ उन्हें भी पकड़ा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uk: बाघिन के साथ शावकों के मुंह भी लगा इंसानी खून, मृत व्यक्ति के कपड़ों के पास से मिले पंजों के निशान #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #RamnagarNews #Ramnagar #Corbett #KosiRange #ForestDepartment #CameraTrap #Tranquilize #HumanWildlifeConflict #SubahSamachar