Panipat News: ऑड-ईवन के लागू करने पर आज होगा फैसला

पानीपत। शहर में ऑटो व ई-रिक्शा पर ऑड-ईवन लागू रखने के लिए शनिवार को जिला सचिवालय में बैठक होगी । जिसमें इसको आगे अपनाने प र विचार विमर्श किया जाएगा। यूनियन के नेताओं के साथ रिक्शा चालकों से राय ली जाएंगी। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपनी रिपोर्ट रखेंगे। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए सोमवार को ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया था। जिसका पहले दिन से ही ऑटो और ई-रिक्शा चालक विरोध कर रहे हैं। अब ऑटो चालकों ने विरोध में आकर किराया बढ़ा दिया है। कुछ ऑटो चालकों ने सवारी से 10 रुपये के स्थान पर 20 रुपये किराया वसूल किया है। जिससे सवारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऑटो यूनियन के प्रधान नरेश डाहर ने बताया कि नए नियम से ऑटो चालकों को घर का खर्च निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। वे अधिकारियों के सामने अपनी बात रखेंगे। इसके लिए शुक्रवार को बैठक कर चर्चा भी की है। अधिकतर चालक इसको लागू रखने कके पक्ष में नहीं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ऑड-ईवन के लागू करने पर आज होगा फैसला #TheDecisionOnTheImplementationOfOdd-evenWillBeTakenToday #SubahSamachar