Kotdwar News: वाहन पर गिरे बोल्डर से चालक गंभीर घायल, तीन यात्री बाल-बाल बचे

हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान नीचे की सड़क पर गिरे बोल्डर, चपेट में आया वाहनसतपुली। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मल्ली सतपुली के नजदीक चौड़ीकरण के दौरान अचानक एक बोल्डर सतपुली-गढ़कोट-चाई मोटर मार्ग से गुजर रहे वाहन पर गिर गया। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जयहरीखाल ब्लाॅक की कौड़िया पट्टी के ग्राम रणकोट निवासी पूर्व सैनिक सोबन सिंह नेगी ने बताया कि वाहन में दो अन्य ग्रामीणों के साथ रविवार सुबह पौने दस बजे गांव से सतपुली की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दंगलेश्वर पुल से करीब 500 मीटर पहले वाहन के आगे बड़ी संख्या में भारी भरकम बोल्डर आ गिरे। वाहन स्वामी ओडलसैंण, सतपुली निवासी रविंद्र सिंह (38) पुत्र जगत सिंह स्वयं वाहन चला रहे थे। वाहन के सामने बोल्डर गिरते हुए देखकर उन्होंने रोककर साइड में खड़ा कर दिया। सोबन सिंह ने बताया कि वे दो अन्य सवारियों के साथ वाहन से उतरकर बोल्डर हटाने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि वाहन स्वामी रविंद्र सिंह भी वाहन से नीचे उतरते एक बोल्डर वाहन की छत से टकराया। बोल्डर की चपेट में आने से रविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए ले जाया गया। हंस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।वहीं, दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। ग्रामीण मनीष रौतेला, मनमोहन रौतेला, अरविंद सिंह, नरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि चौड़ीकरण का मलबा कहीं भी डाला जा रहा है। इससे एक किमी नीचे से गुजर रहे सतपुली-गढ़कोट-चाई मोटर मार्ग पर आए दिन बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: वाहन पर गिरे बोल्डर से चालक गंभीर घायल, तीन यात्री बाल-बाल बचे #TheDriverWasSeriouslyInjuredWhenABoulderFellOnTheVehicle #WhileThreePassengersNarrowlyEscapedUnharmed. #SubahSamachar