Panipat News: छात्राओं के साथ बदसलूकी, घरौंडा में बस न रोक पानीपत बस स्टैंड से पहले बीच रास्ते में उतारा

कृपा : इस समाचार को करनाल में क्रॉस चैक करा लेना-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिचालक व छात्राओं की बातचीत का वीडियो माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। हरियाणा रोडवेज के एक चालक और परिचालक की की मनमर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करनाल से सवार छात्राओं को घरौंडा की बजाय पानीपत बस स्टैंड से पहले बीच रास्ते में उतारा और उनका मासिक पास भी मानने से इनकार कर दिया। छात्राओं ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष के घरौंडा कार्यालय में की है। वहीं रोडवेज के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घरौंडा के कलहेड़ी गांव की छात्राओं ने वायरल वीडियो में चालक पर उनका बस पास न मानने के आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वे करनाल से रोडवेज बस में सवार हुई थीं। उन्होंने परिचालक को मासिक पास होने की जानकारी दी और मांगने पर पास दिखाया। परिचालक मासिक पास मानने से इनकार कर दिया। उनको घरौड़ा बस स्टैंड पर नहीं उतारा। उनको 15 किलोमीटर दूर पानीपत बस स्टैंड से पहले बीच रास्ते में उतारा गया। आरोप है कि परिचालक का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने कहा कि बनाओ-बनाओ खूब वीडियो बनाओ। कहीं शिकायत कर लेना कुछ नहीं होगा। उनको घरौंडा बस स्टैंड पर नहीं उतारा गया। वे घरौंडा में नए और पुराने बस स्टैंड पर बस रुकवाने लगीं तो बस नहीं रोकी गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि चालक बस को पानीपत ले आया। उनको बस स्टैंड कुछ पहले उतारा गया। वे यहां से दूसरी बस में सवार होकर अपने घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: छात्राओं के साथ बदसलूकी, घरौंडा में बस न रोक पानीपत बस स्टैंड से पहले बीच रास्ते में उतारा #TheGirlStudentsWereDroppedMidwayBeforeTheBusStand. #SubahSamachar