Yamuna Nagar News: टापू कमालपुर गांव में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा

यमुनानगर। यमुना नदी के तट पर बसे छोटे से गांव टापू कमालपुर के इतिहास में पहली बार कोई दूल्हा हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुल्हन को लेकर गांव में पहुंचा। वहीं, हेलीकॉप्टर व नवविवाहिता जोड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार टापू कमालपुर के दिलीप सिंह के पुत्र पृथ्वी सिंह राणा का सहारनपुर के गंगाली छुटमुलपुर की नैना के साथ विवाह हुआ है। इस पर दूल्हे सभी को सरप्राइज देने के लिए हेलीकॉप्टर को बुक कर लिया। शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हा पृथ्वी सिंह ने दुल्हन नैना को लेकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से गांव में पहुंचा। इस दौरान गांव के ही खेतों में हेलीपैड को बनाया गया था। वहीं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस भी मौजूद रही। उधर, जैसे ही ग्रामीणों को दूल्हा-दुल्हन के हेलीकॉप्टर में आने की बात चली तो लोग उस तरफ दौड़ पड़े और उन्हें अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। संवाद नवविवाहित जोड़े का स्वागत करती महिलाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: टापू कमालपुर गांव में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा #TheGroomArrivedInTheIslandVillageOfKamalpurWithTheBrideByHelicopter. #SubahSamachar