Muzaffarnagar News: प्रश्नपत्र वितरण में कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही की होगी जांच

संवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। खतौली के कबूल कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को गलत पेपर बांटने के मामले में अब कक्ष निरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सामान्य हिंदी की जगह साहित्यिक हिंदी का पेपर देने की चूक पर बीएसए ने नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है।यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई। पहले ही दिन दूसरी पाली में कक्षा-12 की छात्राओं को सामान्य हिंदी के बजाए साहित्यिक हिंदी का प्रश्नपत्र दिया गया। परीक्षा कक्ष से बाहर आने के बाद छात्राओं ने रोते हुए परिजनों को जानकारी दी। गुस्साए परिजनों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद मंगलवार को डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को हटा दिया। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही को लेकर बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी गई।कबूल कन्या इंटर कॉलेज के कमरा नंबर-10 में प्राथमिक विद्यालय भूपखेड़ी की शिक्षिका एकता और कंपोजिट विद्यालय खतौली की अनीता राठी को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी, उन पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को विपरीत प्रश्नपत्र बांट दिए। छात्राओं के कहने के बावजूद कोई गंभीरता नहीं दिखाई। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को रिपोर्ट प्राप्त हुई, उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा। बुधवार को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के चलते नोटिस जारी नहीं किए जा सके। बृहस्पतिवार को दोनों शिक्षिकाओं को नोटिस भेज दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: प्रश्नपत्र वितरण में कक्ष निरीक्षकों की लापरवाही की होगी जांच #TheNegligenceOfTheRoomInspectorsInDistributionOfQuestionPapersWillBeInvestigated #SubahSamachar