Ballia News: कुर्की करने पहुंचे पुलिस टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी के घर की कुर्की
लालगंज। क्षेत्र के हृदयपुर (मुरारपट्टी) गांव में मंगलवार को कुर्की के लिए गई पुलिस टीम ने एक आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया तो दूसरे आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। कुर्क किए सामान को गांव के ही निवासी की सुपुर्दगी में दे दिया गया।थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल की अगुवाई में न्यायालय के आदेश पर हृदयपुर, मुरारपट्टी गांव में कुर्क करने पहुंची टीम ने एक आरोपी योगेंद्र यादव पुत्र काशीनाथ यादव को घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरे आरोपी मनीष यादव पुत्र सीताराम यादव के घर के सामान को कुर्क किया गया। कुर्क सामान को गांव के ही दिलीप यादव पुत्र संजय यादव की सुपुर्दगी में दिया गया। थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर टीम जैसे ही हृदयपुर गांव स्थितआरोपी योगेंद्र यादव पुत्र काशीनाथ के घर पहुंची वहां आरोपी घर में छिपा मिला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरे आरोपी मनीष यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव के यहां कुर्की की कार्रवाई की गई। बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ धारा एससी एसटी एक्ट, पॉस्को एक्ट आदि से संबंधित न्यायालय में चल रहा है। आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इसके चलते न्यायालय की ओर से कुर्की का आदेश दिया गया है। कुर्क करने वाली टीम में चौकी प्रभारी लालगंज परमानंद त्रिपाठी, दोकटी थाना के एसआई देवेंद्र यादव के साथ ही पुलिसकर्मी भी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:42 IST
Ballia News: कुर्की करने पहुंचे पुलिस टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे आरोपी के घर की कुर्की #BalliaNews #SubahSamachar