Ayodhya News: रामनगरी में कम होने लगा श्रद्धालुओं का दबाव
अयोध्या। महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं का क्रम जारी है लेकिन रामनगरी में रविवार को भीड़ का दबाव कम नजर आया। करीब एक माह बाद रामनगरी में सुगमता पूर्वक श्रद्धालुओं ने रामलला व हनुमंतलला के दर्शन किए। वीकेंड पर भीड़ उमड़ने का अनुमान था लेकिन स्थिति सामान्य रही। हालांकि प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं पहले की तरह की प्रभावी हैं।रामनगरी में पिछले तीन-चार दिनों से भीड़ इस कदर थी कि मंदिर रात 12 बजे तक खोलना पड़ रहा था लेकिन शनिवार को रात 11 बजे तक ही दर्शन हुए। वहीं रविवार को भी राम मंदिर में भीड़ पहले की तुलना में कम रही। करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन सुगमता पूर्वक किए हैं। अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने रामलला व हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। कुछ ने सरयू में भी डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं को रविवार को भी टेढ़ी बाजार के पीछे के रास्ते से राममंदिर भेजा गया। हालांकि अचानक भीड़ आने के सिलसिले को देखते हुए अभी डायवर्जन का दायरा कम नहीं किया गया है। रामपथ पर बैरिकेडिंग बरकार है। गलियों में भी बैरिकेडिंग अभी खोली नहीं गई है। रामलला के दर्शन कर लौटे बरेली निवासी रामशंकर गुप्ता बोले कि भीड़ तो थी लेकिन लाइन में लगकर करीब एक घंटे में दर्शन मिल गए। वहीं हनुमानगढ़ी में भी एक से डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन मिल गया। पिछले कई दिनों से अयोध्याधाम से सटे इलाकों में लगने वाले जाम से भी राहत रही। अयोध्याधाम से सटे चूड़ामणि चौराहा, चक्रतीर्थ, आसिफबाग तिराहा, रामघाट तिराहा, बूथ नंबर चार के पास रविवार को आवागमन सामान्य रहा। प्रयागराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि रास्ते में भी पहले की तुलना में अब यातायात सामान्य हो गया। आसिफबाग निवासी अरविंद यादव ने बताया कि चौराहे पर पिछले तीन चार दिन की तुलना में आज यातायात सामान्य रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:10 IST
Ayodhya News: रामनगरी में कम होने लगा श्रद्धालुओं का दबाव #ThePressureOfDevoteesStartedDecreasingInRamnagari #SubahSamachar