Shimla: ननखड़ी के अड्डू में अंधड़ ने सेब की तैयार फसल को किया तबाह, 10 हजार से 15 हजार पेटियों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश भर में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। बरसात थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं अब अंधड़ ने भी कहर मचाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला ननखड़ी तहसील के अड्डू में पेश आया है। अड्ड गांव में करीब 100 बागवानों पर कुदरत की मार पड़ी है। भारी तूफान के कारण बागवानों की करीब 10 हजार से 15 हजार सेब पेटियों को नुकसान पहुंचा है। अंधड़ ने केवल तैयार फसल को ही बर्बाद नहीं किया, बल्कि सेब के पौधों को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। पल भर में ही तूफान ने बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। क्षेत्र के बागवानों की सेब ही आर्थिकी का मुख्य साधन है। ऐसे में सेब सीजन में बड़ा झटका तूफान ने दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:33 IST
Shimla: ननखड़ी के अड्डू में अंधड़ ने सेब की तैयार फसल को किया तबाह, 10 हजार से 15 हजार पेटियों का नुकसान #CityStates #Shimla #HimachalWeather #SubahSamachar