Kanpur: महिला ने दरोगा पर लगाया पति को पीटने का आरोप, सीपी ने दिए लाइन हाजिर करने के निर्देश
कानपुर में जनरलगंज निवासी प्रिया अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर पुलिस पर पति की पिटाई का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद में पुलिस ने उनके पति अर्पित और देवर अर्पण अग्रवाल का शांतिभंग में चालान किया था। पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची और इसके बाद थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र कुमार ने उसके पति की जमकर पिटाई की, जिससे पति के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। सीपी ने तत्काल दरोगा धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाली उनकी देवरानी सुनैना से उनका विवाद होता रहता है। इसका समर्थन उनकी सास काजल भी करती हैं। यहीं नहीं, वह उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देती रहती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 21:58 IST
Kanpur: महिला ने दरोगा पर लगाया पति को पीटने का आरोप, सीपी ने दिए लाइन हाजिर करने के निर्देश #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #InspectorSuspended #ThePolicemanLineage #LineAttach #SubahSamachar