Noida News: दोस्तों पर धक्का देकर युवक की हत्या करने का आरोप

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी की 19वीं मंजिल पर दोस्तों संग पार्टी करने आए युवक का दूसरे तल की बालकनी में मिला था शवमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सेक्टर जीटा स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में परिजन ने हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी के लिए आए दोस्तों ने धक्का देकर युवक की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजन से घटना के संबंध में लिखित तहरीर देने के लिए कहा है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में निजामपुर गांव निवासी मनीष (20) बुधवार को पांच दोस्तों के साथ स्टूडियो अपॉर्टमेंट में पार्टी के लिए पहुंचे थे। दोस्तों ने 19वीं मंजिल का फ्लैट लिया था। गुुरुवार सुबह करीब 8 बजे युवक का शव दूसरी मंजिल की बालकनी में मिला था। युवक के साथ आए दोस्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पार्टी के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। इसके बाद उन्हें अगले दिन सुबह घटना की जानकारी हुई।सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम इंजरी यानी मृत्यु से पहले लगी चोट की बात सामने आई है। परिजन ने उसके साथ आए दोस्तों पर ऊपरी मंजिल से धक्का देने के आरोप लगाए हैं। उस आधार पर जांच की जा रही है। परिजन से लिखित शिकायत देने के लिए कहा है। तहरीर मिलते ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दोस्तों पर धक्का देकर युवक की हत्या करने का आरोप #TheYoungManIsAccusedOfKillingHisFriendByPushingHim. #SubahSamachar