Dehradun News: सेवानिवृत कर्मचारी और फिजिशियन के बंद मकान से नकदी और आभूषण चोरी

- सेवानिवृत कर्मचारी रिश्तेदार और फिजिशियन भाई की शादी में गए थे- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांचसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर-हकुमतपुर में सेवानिवृत कर्मचारी और विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के दिनकर विहार में उप जिला अस्पताल के फिजिशियन के बंद मकान से चोर नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के दौरान सेवानिवृत कर्मचारी रिश्तेदार और फिजिशियन भाई की शादी में शामिल होने देहरादून गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शंकरपुर-हकुमतपुर निवासी भागचंद रमोला ने शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को वह परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए देहरादून गए थे। 23 नवंबर की सुबह 11:15 पर वापस लौटे तो देखा कि घर से आभूषण और नकदी गायब है। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामान की जानकारी वह परिवारजनों से पूछने के बाद उपलब्ध करवाएंगे। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि दिनकर विहार निवासी डॉ. उमंग नौटियाल ने शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई डॉ. शुभम नौटियाल का विवाह 22 नवंबर को था। वह 18 नवंबर को अपने आवास पर ताला लगाकर देहरादून गए थे। 24 नवंबर की शाम लौटे तो घर पर काम करने वाले जसपाल वर्मा ने उन्हें बताया कि खिड़की खोलकर किसी ने चोरी की है। सूचना पर पुलिस के आने के बाद उन्होंने देखा तो आलमारी का लॉकर तोड़कर 3.30 से 4.30 लाख रुपये के करीब धनराशि और अन्य सामान चोरी हो गए हैं। सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मकानों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए है। जल्द ही दोनों चोरी का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: सेवानिवृत कर्मचारी और फिजिशियन के बंद मकान से नकदी और आभूषण चोरी #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar