Una News: दौलतपुर चौक से धर्मशाला के लिए नहीं मिल रही सीधी बस
स्थानीय लोगों ने सरकार से बस सेवा शुरू करने की उठाई मांगकहा- धर्मशाला के लिए बस लेने के लिए पहले पहुंचना पड़ता है मुबारिकपुरसंवाद न्यूज एजेंसीमुबारिकपुर (ऊना)। गगरेट क्षेत्र के दौलतपुर चौक से धर्मशाला के लिए सुबह सीधी बस सेवा चलाने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। लोगों ने राज्य परिवहन मंत्री से लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की है। क्षेत्र के राकेश, बिक्की, शिव, आशू आदि ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को कांगड़ा, प्रदेश के बड़े अस्पताल डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल काॅलेज, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला जाने के लिए सुबह सीधी बस सेवा न होने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय सात बजे से पहले कोई भी सीधी बस सेवा न होने से अपने कार्यों के लिए जाने व समय पर न पहुंच पाने कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की मांग है कि यह बस सुविधा सुबह के वक्त छः बजे शुरू की जाए ताकि आम जनमानस समय पर पहुंचकर अपने कार्यों को करवा पाए तथा यही बस सेवा सायं काल पांच बजे के बाद धर्मशाला से वापस पहुंचे। इससे आम जनमानस को सुविधा हो सके। लोगों ने परिवहन की बस सेवा शुरू करने की मांग परिवहन मंत्री से की है। संदीप शर्मा ने कहा कि एचआरटीसी की बस सेवा दौलतपुर से धर्मशाला के लिए चलाई जानी चाहिए। ब्लड सागर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुखविंदर ने कहा कि टांडा में बड़े मेडिकल काॅलेज में लोग इलाज के लिए आते जाते रहते हैं। संजीव भोगल ने कहा कि परिवहन की सीधी बस सेवा न होने के चलते पासधारकों, स्मार्ट कार्ड का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। शहीद भगत सिंह क्लब के शम्मी ने कहा कि दौलतपुर चौक से सुबह छह बजे सीधी बस सेवा शुरू की जानी चाहिए ताकि कारोबारी, छात्र वर्ग इसका लाभ उठा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:33 IST
Una News: दौलतपुर चौक से धर्मशाला के लिए नहीं मिल रही सीधी बस #ThereIsNoDirectBusFromDaulatpurChowkToDharamshala #SubahSamachar