Himachal: हिमाचल के इन मेधावियों ने चुनौतियों के बीच कड़ी मेहनत से नेट, जेआरएफ की बाधा की पार
हिमाचल प्रदेश के मेधावियों ने चुनाैतियों के बीच कड़ी मेहनत से नेट, जेआरएफ की बाधा को पार किया है।सिरमाैर जिले के कोलर पंचायत के उत्तमवाला गांव की हिना कुमारी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में देश भर में 45वीं रैंक हासिल की। उन्होंने 99.55 परसेंटाइल प्राप्त किए। विषम आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद हिना ने मजबूत संकल्प और कठिन परिश्रम से परीक्षा पास की। हिना के पिता प्रवीण कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मां सरिता देवी पैर में गंभीर चोट लगने के कारण काम करने में असमर्थ हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:44 IST
Himachal: हिमाचल के इन मेधावियों ने चुनौतियों के बीच कड़ी मेहनत से नेट, जेआरएफ की बाधा की पार #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #Shimla #Sirmour #UgcNetResult2025 #ShimlaNews #SubahSamachar