यह चोर महिला बन करता था चोरी: आरोपी ने बताया कि क्यों अपनाया यह तरीका... इस लत ने बनाया अपराधी; पढ़ें खुलासा
द्वारका जिला पुलिस ने महिला के वेश में घरों में चोरी करने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद बदमाश की पहचान की। बदमाश के कब्जे से पुलिस चांदी की एक जोड़ी पायल, एक महंगा हैंडीकैम और पांच छीने और चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को मोहन गार्डन के अवतार विहार निवासी कृष्ण कुमार ने घर में चोरी होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह अपने घर से बाहर गए हुए थे। रात में बदमाश ने उनके घर से सोने और चांदी के गहने, घड़ियां, हैंडीकैम सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:08 IST
यह चोर महिला बन करता था चोरी: आरोपी ने बताया कि क्यों अपनाया यह तरीका... इस लत ने बनाया अपराधी; पढ़ें खुलासा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #CrimeNews #DelhiPolice #SubahSamachar
