Auraiya News: रिवाल्वर के दम पर चोरों ने पार किए 10 बकरे

अजीतमल। बकरा व्यापारी के बाड़े में घुसे चोरों ने व्यापारी को तमंचा अड़ाकर उसके 10 बकरे लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। लुटेरों को जल्द पकड़ने की बात कही। अनंतराम के सौनासी रोड निवासी रंजीत व नीरज सगे भाई हैं। दोनों बकरों का व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रंजीत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसने अपने भाई के साथ क्षेत्र से बकरे खरीदे थे। रात को बकरों को बाड़े में बांधकर वह घर में सोने गया। रात करीब दो बजे उसकी आंख खुली तो बड़े से आवाज आने पर जाकर देखा। छोटा भाई नीरज भी जग गया। बाहर जाकर देखा तो दो कार सवार चार बदमाश उसके 10 बकरों को कार में भरकर ले जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो बदमाशों ने नीरज की कनपटी पर तमंचा अड़ा दिया। हत्या करने की धमकी देते हुए भाग निकले। तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी। अपराध निरीक्षक नीरज मौर्या ने बताया कि जल्द खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: रिवाल्वर के दम पर चोरों ने पार किए 10 बकरे #Police #Loot #Report #Auraiya #Goat #SubahSamachar