Aligarh News: ट्रेनों में नशीला पदार्थ पिलाकर माल पार करने वाले तीन दबोचे, चोरी का माल बरामद
अलीगढ़ जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 19 अक्तूबरको नंदन-कानन एक्सप्रेस ट्रेन में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने और टूंडला मेमू व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेनों में हुई चोरी की घटनाओं में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि एसएसआई गाैरव वर्मा, सर्विलांस प्रभारी दीपक कुमार मिश्रा, गजेंद्र सिंह, आरपीएफ के एसआई धीरज चाैधरी की टीम ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इन्होंने अपने नाम सर्जन सिंह निवासी ग्राम गदाई थाना जलेसर जिला एटा, रवि सागर निवासी हेमूपुरा थाना पूर्वी फतेहगंज बरेली व बन्ने निवासी मोहल्ला फर्रुखपुर कस्बा फरीदपुर बरेली बताए हैं। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, लौंग, एक जोड़ी झुमके, एक लाॅकेट व एक घड़ी बरामद हुई हैं। तीनों आरोपी रेलवे स्टेशन पर चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इन्हें मुखबिर की सूचना पर प्लेटफाॅर्म नंबर 02 के दिल्ली छोर पर कैरिज एंड वैगन के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना सर्जन सिंह है। उस पर फिरोजाबाद, कमिश्नरेट आगरा, जीआरपी महोबा, मथुरा, अलीगढ़ समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं। रवि सागर व बन्ने पर थाना जीआरपी अलीगढ़ में दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:55 IST
Aligarh News: ट्रेनों में नशीला पदार्थ पिलाकर माल पार करने वाले तीन दबोचे, चोरी का माल बरामद #CityStates #Aligarh #SmugglingGoodsInTrains #AligarhNews #AccusedArrested #GrpAligarh #RpfAligarh #AligarhRailwayStation #SubahSamachar