Bhopal Crime: चाकू अड़ाकर दुकान संचालक से हुई लूट मामले पर एक्शन, तीन बदमाश किए गए गिरफ्तार
भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में एक युवक को चाकू अड़ाकर मोबाइल और स्कूटर लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों से लूटी गई स्कूटर बरामद कर ली गई है। वारदात के बाद बदमाशों ने स्कूटर का कलर बदल दिया था। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फैजान (19) हैदरगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और काजी कैंप में एक चिकन फास्ट फूड की दुकान पर काम करता है। उसने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बीती 20 नवंबर की रात करीब ढाई बजे वह अपने साथी के साथ एक्सेस स्कूटर से भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ दोस्त को खाना देने गया था। वहां से तड़के तीन बजे वह काजी कैंप जाने के लिए निकला। नादरा बस स्टैंड से निकलते ही उसकी एक्सिस स्कूटर के पीछे दो अलग-अलग स्कूटर पर सवार चार लोग आए। उन्होंने मोहम्मद फैजान का पीछा किया। डर के कारण फैजान ने स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। भोपाल टॉकीज से काजी कैंप वाली सड़क पर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। वहां एक स्कूटर वाले ने उसकी एक्सिस के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इसी बीच दूसरी स्कूटर से आए युवकों ने एक्सिस पर पीछे बैठे साथी की कॉलर पकड़ ली और मारपीट करते हुए कहा कि कहां जा रहे हो। इसी बीच आरोपियों ने चाकू निकालकर कहा कि यहां से भाग निकलो, नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। ये भी पढ़ें-MP: राज्यमंत्री का भाई 46 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, खपाने जा रहे थे तस्करी की खेप; कांग्रेस ने मांगा जवाब पुलिस ने लूट की शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर हैदर उर रहमान (22) और मुईन खान (20) को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथी नुमान अली निवासी रेलवे ब्रिज के सामने मंगलवारा और परवेज खान (19) निवासी सराय जामा मस्जिद थाना कोतवाली जिला सीहोर के साथ मिलकर लूट की वारदात करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि घटना की रात वह नशे में थे। नशे की हालत में उन्हें दो युवक एक्सिस से जाते हुए नजर आए। दोनों दुबले-पतले थे, लिहाजा उन्होंने उनका पीछा किया और एक्सिस सहित मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:34 IST
Bhopal Crime: चाकू अड़ाकर दुकान संचालक से हुई लूट मामले पर एक्शन, तीन बदमाश किए गए गिरफ्तार #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Loot #Sneching #MpNews #Police #SubahSamachar
