Ambala: तेज बारिश से गिरी घर की छत, मलबे में दबे तीन लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज

बिहटा गांव में सुबह से चल रही बरसात के बीच एक मकान की कच्ची छत गिरने पर महिला व उसके दो बच्चे मलबे में दब गए। यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। ग्रामीणों ने शोर सुनने के बाद मलबे को हटाकर 35 वर्षीय महिला सुखविंद्र व उनकी आठ वर्षीय बेटी अमनीत व चार वर्षीय बेटे समरीक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कैंट के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया। गांव के नंबरदार परमार ने बताया कि परिवार सुबह अपने कमरे में बैठा हुआ था। तभी कच्ची छत का गाटर टूट गया। देखते ही देखते तीनों मलबे में दब गए। साथ ही घर का सामान भी मलबे में दबने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। बरसात से बचने के लिए फिलहाल घर में तिरपाल डाली गई। घर टूटने के कारण साहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। ये भी पढ़ें: प्रदेश में झमाझम बारिश: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, लोगों की बढ़ी परेशानी, अभी नहीं मिलने वाली राहत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala: तेज बारिश से गिरी घर की छत, मलबे में दबे तीन लोग, अस्पताल में चल रहा इलाज #CityStates #Ambala #Haryana #SubahSamachar