Uttarakhand News: तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली; पंतनगर में की थी लूट

पंतनगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात अस्पताल पहुंचकर एसएसपी ने दोनों से पूछताछ की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त विजन को साकार करने के लिए अपराधियों पर कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को पंतनगर थाना क्षेत्र में लूट हुई जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में थी। बुधवार रात 10 बजे पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे संजय वन क्षेत्र में हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। लुटेरों ने खुद को घिरता देख पुलिस की तरफ दो राउंड फायरिंग की। जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों लुटेरों को पकड़ लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो अभियुक्तों के पैर में गोली गई। देर रात दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। घायल हुए अभियुक्त वार्ड नंबर 13 रेशमबाड़ी रुद्रपुर निवासी 23 वर्षीय अरमान उर्फ मुन्ना और 19 वर्षीय मो. रेहान है। रेहान मूलरूप से ग्राम भैंसिया, थाना बहेड़ी, बरेली का रहने वाला है। तीसरा अभियुक्त नीलकंठ काॅलोनी लालपुर और मूल शाहपुर शेरगढ़ बरेली का रहने वाला सुमित गंगवार है। इनके कब्जे से 12 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। पेशे से अरमान वेल्डर और सुमित टेम्पो चालक मुठभेड़ में घायल हुआ अरमान वेल्डिंग का काम करता है और चोरी में तीन बार जेल जा चुका है। सुमित टेम्पो चलाता है जो एक बार लूट और तीन दो बार चोरी में जेल जा चुका है। रेहान भी तीन बार चोरी में जेल जा चुका है। हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे पुलिस मुठभेड़ में घायल अरमान और रेहान एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। अस्पताल में दोनों बोले कि आगे से चोरी और लूट नहीं करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 09:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली; पंतनगर में की थी लूट #CityStates #UdhamSinghNagar #RudrapurCrimeNews #RudrapurNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar