India Australia Test Match: 28 जनवरी को तय होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए टिकटों के दाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के टिकटों के दाम 28 जनवरी को तय हो जाएंगे। इसके लिए एचपीसीए की विशेष 28 जनवरी को होगी। इसमें मैच की तैयारियों के लिए गठित कमेटियों और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।इस दौरान एचपीसीए की ओर से मैच की टिकटों की दरों को भी तय किया जाएगा। 15 फरवरी के बाद मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। बैठक में मैच के लिए गठित कमेटियों को उनके काम को भी सौंपा दिया जाएगा। मैच की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चली हुई हैं। मैच का सफल आयोजन हो और बारिश न हो, इसके लिए भी एचपीसीए इंद्रुनाग देवता की विशेष पूजा-अर्चना भी करवाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैच की तैयारियों को लेकर 28 जनवरी को अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में टेस्ट मैच की टिकटों की दरों की भी तय किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India Australia Test Match: 28 जनवरी को तय होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए टिकटों के दाम #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #InternationalCricketStadiumDharamshala #CricketStadiumDharamshala #TicketPricesHimachal #IndiaAustraliaTestMatch #IndiaAustraliaTestMatchNews #IndiaAustraliaTestMatchDharamshala #SubahSamachar