Jalandhar News: आज शराब फैक्टरी सहित गांवों में पानी के सैंपल भरेगी कमेटी

संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजपुर। एडीसी सागर सेतिया ने एक बयान जारी कर कहा कि सोमवार को मालबरोज इंटरनेशनल लिमिटेड मनसूरवाल कलां (शराब फैक्टरी) की जांच संबंधी गठित कमेटियां अपने कार्य में जुट गई हैं। कमेटियों ने शराब फैक्टरी में से विभिन्न स्थानों से मिट्टी के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा टीम ने फसल, पशुओं के खून, मलमूत्र, चारा व फीड के भी सैंपल लिए हैं। मंगलवार को कमेटी शराब फैक्टरी व विभिन्न गांवों से पानी के सैंपल एकत्र करेगी।एडीसी ने बताया कि कमेटी ने मिट्टी व फसलों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। सेहत विभाग की टीम की ओर से तीस पशुओं के खून के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा तीस पशुओं के मलमूत्र के भी सैंपल एकत्र किए हैं। इसी तरह कमेटी ने पशुओं के खाने वाले हरा चारा के नौ व फीड के चार सैंपल लिए हैं। मंगलवार को शराब फैक्टरी व विभिन्न गांवों के पानी के सैंपल लिए जाएंगे। प्रत्येक कमेटी अपना कार्य युद्धस्तर पर कर रही है। इन सब की रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंपी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: आज शराब फैक्टरी सहित गांवों में पानी के सैंपल भरेगी कमेटी #Jalandhar #Firozpur #Crop #Sample #Adc #Animal #Liquor #Soil #Blood #SubahSamachar