Tonk News: बनास नदी में फिर हुआ हादसा, चार दिन बाद अमीनपुरा रपटे के पास मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
जिले की बनास नदी में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर बार कोई न कोई परिवार अपने घर के चिराग खो रहा है, किसी का सिंदूर उजड़ रहा है, तो किसी के सिर से पिता का साया उठ रहा है। लाख चेतावनियों और सुरक्षा प्रयासों के बावजूद लोग अब भी जान जोखिम में डालकर नदी में उतर रहे हैं। ताजा मामला टोंक के मेहंदवास थाना क्षेत्र का है, जहां बनास नदी में नहाते समय डूबे युवक का शव चार दिन बाद मंगलवार को बरामद हुआ। शव घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर अमीनपुरा रपटा के पास मिला। एसडीआरएफ टीम कमांडर राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतक की पहचान राकेश कीर (28) पुत्र रमेश कीर, निवासी थली के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर के पीछे घाट पर नहाने उतरा था। कुछ देर बाद वह अचानक लापता हो गया। दोस्तों ने पहले खुद तलाश की फिर पुलिस और परिवार को सूचना दी। ये भी पढ़ें:Alwar News:एएसआई की अचानक तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम; पुलिस महकमे में छाया शोक स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को एसडीआरएफ की टीम अजमेर से बुलवाई गई, जिसने मोटरबोट के जरिए नदी में खोज की। लगातार तीन दिन के प्रयासों के बाद मंगलवार सुबह करीब 9 बजे शव अमीनपुरा रपटे के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध से लगातार पानी की आवक होने के कारण गेट खोले गए हैं और बनास नदी में तेज बहाव जारी है। इसी बहाव में लोग नहाने या रास्ता पार करने के चक्कर में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से बार-बार चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:11 IST
Tonk News: बनास नदी में फिर हुआ हादसा, चार दिन बाद अमीनपुरा रपटे के पास मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Tonk #Rajasthan #AccidentInBanasRiver #BodyFoundNearAminpuraFord #MehandwasPoliceStation #SdrfTeam #Postmortem #BisalpurDam #DemandForIncreasedSecurityArrangements #SubahSamachar
