Top News: आज वक्फ कानून पर सुप्रीम सुनवाई; ED के एक्शन खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन; टल सकता है PM का जम्मू दौरा
सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुनवाई होनी है, जिस पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने भरोसा जताया कि अदालत विधायी मामलों में दखल नहीं देगी। छह बीजेपी शासित राज्य इसके समर्थन में कोर्ट पहुंच चुके हैं। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का एलान किया है। उधर, अमर उजाला संवाद कल से लखनऊ में शुरू हो रहा है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की जम्मू यात्रा टल सकती है। मौसम विभाग ने इस साल 105% औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया है। मार्च में खुदरा महंगाई छह साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई, जिससे जून में रेपो दर में एक और कटौती की उम्मीद है। उधर, मुर्शिदाबाद हिंसा में लोग दहशत में हैं। वहीं कृषि रिपोर्ट के मुताबिक 2047 तक पोषणयुक्त उत्पादों की मांग तीन-चार गुना बढ़ेगी, जबकि खेती की जमीन घटेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भाषा बैर नहीं, मेल बढ़ाती है; उर्दू को गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया। तेलंगाना ने लू को राज्य-विशेष आपदा घोषित किया, पीड़ित परिवारों को 4 लाख की मदद दी जाएगी। रूस में एक अदालत ने चार पत्रकारों को चरमपंथ के आरोप में दोषी ठहराया और उन्हें साढ़े पांच साल की सजा सुनाई। दुबई में पाकिस्तानी हमलावर ने तेलंगाना के दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं, आईपीएल में पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे छोटे स्कोर का सफल बचाव किया।अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति से जुड़ी अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 06:29 IST
Top News: आज वक्फ कानून पर सुप्रीम सुनवाई; ED के एक्शन खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन; टल सकता है PM का जम्मू दौरा #IndiaNews #National #Tags(max10)IndiaNews #TopNewsHeadlineToday #AmarUjalaBreakingNews #AmarUjala #BigNewsToday #AmarUjalaNews #MorningNews #SubahSamachar