Ram Mandir: 1900 करोड़ में बनकर तैयार होगा भव्य राम मंदिर, जानें सभी निर्माण कार्य पूरा होने की टाइमलाइन
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की शनिवार को दूसरे दिन की बैठक राम जन्मभूमि परिसर में हुई। बैठक में राम कथा संग्रहालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक से पहले मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कई अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण पर कुल 1900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अब तक जीएसटी सहित 1600 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। 30 अप्रैल तक राम मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। निर्माण पूरा होने के बाद एल एंड टी और टाटा कंसलटेंसी साइट से हटेंगी। ऑडिटोरियम का कार्य अभी शेष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 30 अप्रैल तक सभी दस्तावेज और बिल भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। एल एंड टी और टाटा कंसलटेंसी ने तीन वर्ष की गारंटी दी है। मेंटेनेंस के लिए दोनों संस्थानों की स्मॉल यूनिट मंदिर परिसर में तैनात रहेगी। ऑडिटोरियम का कार्य अभी शेष है। अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:38 IST
Ram Mandir: 1900 करोड़ में बनकर तैयार होगा भव्य राम मंदिर, जानें सभी निर्माण कार्य पूरा होने की टाइमलाइन #CityStates #Ayodhya #Lucknow #UttarPradesh #RamTemple #RamJanmabhoomiComplex #ConstructionCommittee #NripendraMishra #SubahSamachar
