Ballia: बोलेरो का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस जवान की बाइक चोरी, हरकत में आया महकमा तो चोर बाइक छोड़ कर भागा

बलिया रेलवे स्टेशन के समीप वैशाली रोड से यातायात पुलिस जवान की बाइक चोरी हो गई। खबर लगते ही विभाग में खलबली मच गई। कोतवाल सहित अन्य चौकी प्रभारी बाइक की तलाश में जुट गए। देर रात पकड़ी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। बाइक चोरी की बाबत जिम्मेदारी अधिकारी बोलने से बचते रहे। मामले को दबाने के लिए तरह-तरह की कहानियां गढ़ते रहे। सदर कोतवाली के वैशाली रोड में शनिवार को दोपहर बाद यातायात पुलिस का जवान बाइक खड़ी कर बोलेरो का चालान काट रहा था। वापस लौटा तो अपनी बाइक लापता देख होश उड़ गए। उच्चाधिकरियों को पूरे मामले की जानकारी दी। कोतवाल राजीव सिंह टीम के साथ गुपचुप तरीके से बाइक की खोजबीन में जुट गए। काफी प्रयास के बाद एक युवक को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर सर्विलांस टीम की मदद से बाइक की लोकेशन मिली। लावारिस हालत में बाइक बरामद की गई। चोरों ने पुलिस की बाइक होने की खबर लगने पर पकड़ी थाना के चकरा गांव में लावारिस हालत में छोड़ दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia: बोलेरो का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस जवान की बाइक चोरी, हरकत में आया महकमा तो चोर बाइक छोड़ कर भागा #CityStates #Ballia #UttarPradesh #BalliaNews #BalliaPolice #BalliaNewsInHindi #SubahSamachar