दिवाली पर दर्दनाक हादसा: वृंदावन से लौट रहा युवक दतिया में ट्रेन से गिरा, मौत; दोस्तों संग दर्शन करने गया था

Bhadohi News: नगर के वार्ड नंबर चार निवासी राजेन्द्र गुप्ता के 30 वर्षीय बेटे प्रभात गुप्ता की झांसी के दतिया में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ मथुरा, वृंदावन दर्शन को गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन उसे शव को लेने निकले। खमरिया के वार्ड नंबर चार निवासी राजेन्द्र गुप्ता उर्फ बायर का छोटा पुत्र प्रभात गुप्ता बीते 16 अक्टूबर को स्थानीय जनसेवा केंद्र से आनलाइन टिकट लेकर अकेले मथुरा दर्शन करने के लिए गए थे। मथुरा वृंदावन व अन्य स्थानों का दर्शन करने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन जैसे ही दतिया के पास पहुंची थी। इस बीच ट्रेन की गेट के पास खड़े युवक का पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे गिर गया और सर में गहरी चोट लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस ने टिकट पर पड़े मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचित किया। युवक का मोबाइल उक्त रेल मे टिकट चेकिंग कर रहे टीटी ने बरामद किया। रेलवे पुलिस और टीटी के माध्यम से परिजनों को जानकारी मिली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसके शव को लेने के लिए झांसी के लिए रवाना हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 15:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली पर दर्दनाक हादसा: वृंदावन से लौट रहा युवक दतिया में ट्रेन से गिरा, मौत; दोस्तों संग दर्शन करने गया था #CityStates #Varanasi #Bhadohi #UpAccidentNews #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar