Ballia News: बलिया से बकुलहां तक डबल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें

बैरिया। छपरा-वाराणसी रेल खंड पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है। गौतमस्थान-मांझी (8 किमी) रेलखंड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं बकुलहां-सुरेमनपुर और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य दोहरीकरण का परीक्षण पूर्वोत्तर सर्किल के संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान ने टीम के साथ किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार और डीआरएम रामाश्रय पांडेय भी मौजूद रहे। मंगलवार की सुबह से शुरू हुआ निरीक्षण देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सीआरएस ने बारीकियों से सभी निर्माण कार्यों की जांच की और यात्री सुरक्षा को देखा। सबसे पहले गौतमस्थान-मांझी, बकुलहां-सुरेमनपुर स्टेशन और लाइन का निरीक्षण किया। दोहरीकृत सेक्शन के मानक के अनुरूप स्टेशन की पूर्ण ब्लॉक वर्किंग, सिगनलों की स्टैंडर्ड इंटरलॉकिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन की ऊंचाई आदि के साथ ही नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी। समपार फाटक का भी निरीक्षण किया और गेटमैन रामजी राय से दोहरीकृत सह विद्युतीकृत खंड पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। देर शाम को इस रूट पर 120 किमी की रफ्तार से सीआरएस स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया। इसके बाद संचालन को हरी झंडी दी। स्पीड ट्रायल सफल होने पर कर्मचारियों में खुशी रही। इस दौरान आशुतोष मिश्रा, आरके सिंह, ओपी सिंह, बलबीर यादव, राकेश रंजन, एपी सिंह, आशुतोष शुक्ला, सत्यम सिंह, आरएन सिंह, पंकज केशरवानी, पीआरओ अशोक कुमार, हिमांशु कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। सुरेमनपुर स्टेशन पर जल्द कोच डिस्प्ले और इंक्वारी काउंटर बैरिया। फरवरी के अंत तक झूंसी से बकुलहा तक दूसरे रेलवे ट्रेक पर भी रेल गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मांझी-बकुल्हा के बीच सरयू पर निर्माणाधीन नए रेल पुल का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी डीआरएम रामाश्रय पांडेय ने दी। कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के कुल 15 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है। इसमें सुरेमनपुर, थावे और कप्तानगंज रेलवे स्टेशन भी शामिल है। बड़े रेलवे स्टेशनों में छपरा, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर सहित कुल 15 रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर महानगरों की तर्ज पर सुविधाएं बढ़ेंगी। जल्द ही सुरेमनपुर में कोच डिस्प्ले व रेलवे इंक्वायरी काउंटर स्थापित होगा। एक सुझाव पर दिव्यांगों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए रास्ता तत्काल बनवाने की व्यवस्था करने को कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ballia news



Ballia News: बलिया से बकुलहां तक डबल लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें #BalliaNews #SubahSamachar