Amroha: आवारा पशुओं से परेशान भाकियू नेताओं ने किया हंगामा, सरकारी भवनों में बांधे बेसहारा पशु

अमरोहा जिले में बढ़ते बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान भाकियू असली के पदाधिकारियों ने जोया, हसनपुर और गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी भवन परिसरों में पशु बांध जमकर हंगामा किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पशुओं के द्वारा बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। तीनों ब्लॉक क्षेत्र में करीब चार घंटे किसानों का कब्जा रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर किसान मान गए। अब नौ जनवरी को मुरादाबाद में आयोजित बैठक में आगे की रणनीति बनाने की चेतावनी दी है।जिले में आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहे हैं। पूस की ठंडी रातों में किसान खेतों में खड़े होकर पशुओं से फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन असली ने प्रशासन को आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छुड़वाने की मांग की थी। इसके बाद भी प्रशासन पशुओं को पकड़ने तैयार नहीं है। ऐसे में संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने जिले के पांच ब्लॉक परिसर में बेसहारा पशुओं को बांधने और विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी। इस क्रम में चौधरी महावीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जोया ब्लाक के गांव गजरौला प्रभुवन में पंचायत भवन पर पशुओं को बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जबकि गजरौला ब्लॉक में युवा जिलाध्यक्ष रोधश्याम के नेतृत्व में सरकड़ा गांव के पंचायत भवन परिसर में पशु बांधे गए। हसनपुर में जिला उपाध्यक्ष चेतन सिंह और तहसील अध्यक्ष अमरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां लुहारी खादर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में पशु बांधकर प्रदर्शन नराजगी जताई। सरकारी भवन परिसरों में पशुओं के बंधते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। किसान नेताओं ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि 9 जनवरी को मुरादाबाद में संगठन की बैठक होगी। जिसमें बेसहारा पशुओं को लेकर आगे होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha: आवारा पशुओं से परेशान भाकियू नेताओं ने किया हंगामा, सरकारी भवनों में बांधे बेसहारा पशु #CityStates #Amroha #AmrohaNews #AmrohaTodayNews #AmrohaBku #SubahSamachar