जज्बे को सलाम: जुड़वां भाई व्हीलचेयर हॉकी में दिखाएंगे दम, एक आईएएस-एक बैंकर; खिलाड़ियों में भरेंगे जोश

Sports News: किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जोश के साथ सतत प्रयास जरूरी है। समस्याएं आती हैं, लेकिन वे अंतिम नहीं होतीं। इससे निजात के लिए समयबद्ध ढंग से काम करना होता है। काशी में पहली बार व्हीलचेयर हॉकी होने जा रही है। उक्त बातें कानपुर के दामोदर नगर निवासी जुड़वां पैरा क्रिकेटर रोहित और राहुल गुप्ता ने शिवदासपुर में बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, खेल से लेकर यूपीएससी निकालने तक कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल गुप्ता ने बताया कि 2017 में यूपीएससी में सफलता मिली, लेकिन खेलना आज भी जारी है। काम और अपने पैशन के बीच सामंजस्य बनाने के लिए रूटीन बनाया है। दिन में ऑफिस का काम और रात में खेल को समय देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जज्बे को सलाम: जुड़वां भाई व्हीलचेयर हॉकी में दिखाएंगे दम, एक आईएएस-एक बैंकर; खिलाड़ियों में भरेंगे जोश #CityStates #Varanasi #Hockey #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #UpNews #SubahSamachar