Kaithal News: अदालत के आदेश पर साइबर ठगी के दो आरोपी काबू
कैथल। पुलिस ने वर्ष 2021 दौरान साइबर ठगी के एक मामले में लगातार फरार चल रहे 2 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान नई गांव जिला मेवात निवासी नोमान व तारिफ के रूप में हुई है।एसपी ने बताया कि चंदाना गेट निवासी साहिल की शिकायत अनुसार 11 जून 2020 को एक अज्ञात व्यक्ति का उसके पास फोन आया तथा एक कथित सेना कर्मी बनकर उस अज्ञात व्यक्ति ने कैटरिंग बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी की थी। आरोपी ने फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से बारकोड स्कैन करवाकर तथा एटीएम कार्ड डिटेल लेकर प्रार्थी के खातों से कुल 2,17,980 रुपये की ठगी कर ली थी। जिस बारे 25 मार्च 2021 को थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को अदालत ने 12 फरवरी 2024 को भगोड़ा घोषित कर दिया था। उसके बाद पुलिस को पकड़ने के आदेश दिए थे। पुलिस ने अब आरोपियों को पकड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 03:19 IST
Kaithal News: अदालत के आदेश पर साइबर ठगी के दो आरोपी काबू #TwoCyberFraudAccusedArrested #SubahSamachar
