प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ डायरी लिखने वाले हर जिले के दो मेधावी होंगे पुरस्कृत : धामी

- शैक्षिक भ्रमण के दौरान यात्रा अनुभव और नवाचार पर लिखनी होगी डायरी - सीएम ने टॉपर छात्र-छात्राओं के दल को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर रवाना कियाअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के 240 टॉपर छात्र-छात्राओं के दल को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, भ्रमण के दौरान सर्वश्रेष्ठ डायरी लिखने वाले हर जिले के दो-दो मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एससीईआरटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के जरिए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भारत की प्रगति, विज्ञान, तकनीक, इतिहास और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने-समझने का अवसर मिलेगा। छात्र-छात्राएं अपनी डायरी में यात्रा अनुभव लिखने के साथ ही उत्तराखंड में पहली बार हुए नवाचारों और उपलब्धियों को भी दर्ज करें। मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा, उत्तराखंड ने देश में पहली बार यूसीसी लागू कर अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल प्रस्तुत किया है। इसी तरह राज्य में पहली बार सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया। पहली बार सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में प्रथम स्थान मिला। इसी तरह, 2023 में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला, राज्य में पहली बार 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है, उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का भी आयोजन किया गया। सीएम ने कहा, भ्रमण दल में शामिल छात्र श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र, और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र जैसे संस्थानों का दौरा करेंगे। भ्रमण से प्राप्त अनुभवों को छात्र जीवन भर याद रखेंगे और उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देश के विभिन्न भागों में हमारी संस्कृति, प्रकृति, खान-पान और पर्यटन की विशेषताओं को साझा करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल सती, बंदना गब्र्याल, अजय नौडियाल आदि मौजूद रहे। संचालन मोहन बिष्ट ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ डायरी लिखने वाले हर जिले के दो मेधावी होंगे पुरस्कृत : धामी #TwoMeritoriousStudentsFromEachDistrictWhoWriteTheBestDiaryInTheStateWillBeAwarded:Dhami #SubahSamachar