UP News: शादी का झांसा देकर राजधानी में दो युवतियों का यौन शोषण, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाली युवती ने उन्नाव निवासी रजनू कुमार पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। इसके अलावा कैसरबाग इलाके में रहने वाली युवती ने फूलबाग निवासी अनस रिजवान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि पीड़िता भी मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली है। आरोपी भी उनके ही गांव का है। कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया। कुछ दिनों के बाद युवती ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। युवती ने बुधवार को गोमतीनगर विस्तार थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके अलावा कैसरबाग निवासी युवती का आरोप है कि उनके मोहल्ले में रहने वाले अनस ने पहले उनसे दोस्ती की और फिर प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया। युवती ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्र ने बताया कि जल्द पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:41 IST
UP News: शादी का झांसा देकर राजधानी में दो युवतियों का यौन शोषण, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar