Ujjain News: जीरो पॉइंट ब्रिज के पास ट्रेन हादसा! 15 यात्री फंसे, चिल्ला रहे थे- बचाओ-बचाओ
उज्जैन में अचानक खबर आई कि रेल दुर्घटना हो गई है। 15 लोग ट्रेन में फंस गए हैं और जीरो पॉइंट ब्रिज के पास बचाओ-बचाओ का शोर हो रहा है। छह से सात बार सायरन भी बजा। इसके बाद तो जैसे अफरा-तफरी मच गई। राहत दल मौके पर पहुंचा और उसने तत्काल लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसमें उज्जैन, वाराणसी और रतलाम के रेलकर्मी चुस्त-दुरूस्त नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 11:58 IST
Ujjain News: जीरो पॉइंट ब्रिज के पास ट्रेन हादसा! 15 यात्री फंसे, चिल्ला रहे थे- बचाओ-बचाओ #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #UjjainMpNews #UjjainMadhyaPradesh #UjjainNewsInHindi #SubahSamachar