UKSSSC: परीक्षाओं के लिए बहु स्तरीय सुरक्षा रणनीति तैयार करेगा आयोग, तैयारियों का होगा सिक्योरिटी ऑडिट

पेपर लीक प्रकरण के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) बहु स्तरीय सुरक्षा रणनीति (मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम) तैयार करेगा। वहीं, परीक्षा की तैयारियों का सिक्योरिटी ऑडिट भी किया जाएगा। एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में जिन खामियों, गलतियों, चूक का जिक्र किया है, उस पर अब आयोग मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सुझावों के आधार पर परीक्षा की तैयारी का सुरक्षा ऑडिट होगा। पेपर तैयार होने से लेकर परीक्षा कक्ष तक पहुंचने की पूरी चेन का दोबारा आकलन करके ऑडिट किया जाएगा। यह ऑडिट प्रश्नपत्र की तैयारी, परिवहन और सीलिंग प्रक्रिया से लेकर परीक्षा केंद्र तक के सभी चरणों का होगा। आयोग ने ये भी तय किया है कि भविष्य की सभी परीक्षाओं के लिए एक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसमें तकनीकी ऑडिट, परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था, प्रश्नपत्र की सुरक्षित प्रिंटिंग और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी प्रक्रियाओं को और सख्त किया जाएगा। आयोग का मकसद है कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह लीक-प्रूफ और निष्पक्ष बनाने की दिशा में यह व्यवस्था की जाए। आयोग का जोर इस बात पर है कि उम्मीदवारों का विश्वास उन पर दोबारा कायम हो। UKSSSC:पेपर लीक मामलापरीक्षा में शुचिता, गोपनीयता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सब सवालों के घेरे में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UKSSSC: परीक्षाओं के लिए बहु स्तरीय सुरक्षा रणनीति तैयार करेगा आयोग, तैयारियों का होगा सिक्योरिटी ऑडिट #CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #Uksssc #ExamMulti-layeredSecurity #PaperLeakCase #UkssscPaperLeakCase #UttarakhandNews #SubahSamachar