Uttarakhand: पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से ब्लैक लिस्ट करेगा आयोग, 400 को किया जा चुका चिन्हित
पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षाओं से ब्लैक लिस्ट करेगा। इन उम्मीदवारों के आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध भी लगेगा। अभी तक तीन भर्तियों में ऐसे करीब 400 संदिग्ध अभ्यर्थियों को एसटीएफ चिन्हित कर चुका है। आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती की परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को कराई थी। इसके परिणाम सात अप्रैल को आए थे। इसमें 2,16,532 ने आवेदन किया था और 1,46,370 ने परीक्षा दी थी। इस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब तक करीब 135 संदिग्धों के मजिस्ट्रेटी बयान एसटीएफ दर्ज करवा चुकी है। इनके संपर्क के अभ्यर्थियों की जांच चल रही है। वहीं, वन दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोग ने 16 से 21 जुलाई 2021 को कराई थी, जिसमें 83,776 में से 51,961 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती में भी एसटीएफ अब तक करीब 129 संदिग्ध उम्मीदवारों को चिन्हित कर चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:40 IST
Uttarakhand: पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से ब्लैक लिस्ट करेगा आयोग, 400 को किया जा चुका चिन्हित #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uksssc #Blacklist #PaperLeak #UttarakhandNews #SubahSamachar