Hardoi News: बदमाशों ने सामने बाइक लगाकर की लूटपाट

पाली। बाइक सवार दो बदमाशों ने गुरुवार की शाम को तमंचे के बल पर चाचा-भतीजे को लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। क्षेत्र के ग्राम ज्यूरा निवासी सर्वनीर की चाची सीमा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्हें देखने सर्वनीर गुरुवार की सुबह अपने चाचा मुकेश के साथ बाइक से हरदोई गया था। वापस घर लौटते समय रात करीब सात बजे लौकाह मार्ग पर वन विभाग की नर्सरी के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया। इससे पहले चाचा-भतीजे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उसके सिर में तमंचा लगा दिया। इसके बाद बदमाशों ने सर्वनीर का एंड्रॉयड फोन और मुकेश के 1200 रुपये लूट लिए। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: बदमाशों ने सामने बाइक लगाकर की लूटपाट #Police #Loot #HardoiNews #UpNews #Badmaash #SubahSamachar