विवि छात्रों को डीजी लाॅकर पर उपलब्ध कराएं प्रामणपत्र : रावत
शिक्षा मंत्री ने 10 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भर्ती विज्ञापन जारी करने के दिए निर्देश समय पर घोषित करें परीक्षा परिणाम, 180 दिन हो कक्षाओं का संचालनअमर उजाला ब्यूरो देहरादून। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत शैक्षणिक डाटा डीजी लाॅकर पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए हैं। ताकि छात्र-छात्राओं को अपने अंक प्रमाणपत्र एवं उपाधियां ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हो सके। शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में लम्बे समय से खाली शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर आगामी 10 फरवरी तक अनिवार्य रूप से भर्ती विज्ञापन जारी किया जाए। वहीं, हर सेमेस्टर में 90 दिन कक्षाएं संचालित करने के साथ ही तय समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। उन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्रों का पुराना डाटा भी समर्थ पोर्टल के सहयोग से डीजी लाॅकर पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए। जिसकी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट शासन एवं मंत्रालय को भी उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में सभी राजकीय विश्वविद्यालयों को विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगों से एमओयू कर संबंधित विषयों के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से औद्योगिक प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए, जिसकी मासिक प्रगति आख्या शासन को उपलब्ध कराने को कहा। मंत्री ने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन को भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अंतरविश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके आयोजन की जिम्मेदारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय को दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा, समय पर परीक्षाएं कराने के साथ ही इसके परिणाम घोषित किए जाएं चाहे इसके लिए परीक्षा पैर्टन में बदलाव करना पड़े। उन्होंने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति को भी अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों को स्वामी विवेकानंद ई-पुस्तकालय योजना से जोड़ने को लेकर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण भी दिया। जिस पर सभी संस्थानों के अधिकारियों से भी सुझाव मांगे गए।बैठक में सचिव उच्च शिक्षा डाॅ. रंजीत सिन्हा, निदेशक उच्च शिक्षा वीएन. खाली, संयुक्त निदेशक डाॅ. एएस. उनियाल, उप सचिव उच्च शिक्षा अजीत सिंह, हरीश सागर, राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलसचिव खेमराज भट्ट, दिनेश चन्द्रा, डाॅ. जेएस. बिष्ट, दुर्गेश डिमरी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 20:34 IST
विवि छात्रों को डीजी लाॅकर पर उपलब्ध कराएं प्रामणपत्र : रावत #UniversityShouldProvideCertificatesToStudentsOnDGLocker:Rawat #SubahSamachar
