Makki: लाल किले पर हुए हमले से क्या था मक्की का लेना-देना? क्यों लगा प्रतिबंध, UNSC की लिस्टिंग में क्या-क्या

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की पर प्रतिबंध लगाया है और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है, वह भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल था। यूएनएससी की प्रतिबंध समिति ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा का उप प्रमुख मक्की भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता था और वह कई आतंकी घटनाओं में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहा है। प्रतिबंध समिति ने अपनी लिस्टिंग में कहा है कि मक्की विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर में युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में उनकी भर्ती करने में शामिल रहा है। मक्की की वैश्विक आतंकी के रूप में लिस्टिंग के बाद भारतीय राजनयिकों ने इसे देश की कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता बताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Makki: लाल किले पर हुए हमले से क्या था मक्की का लेना-देना? क्यों लगा प्रतिबंध, UNSC की लिस्टिंग में क्या-क्या #World #International #Unsc #Pakistan #China #AbdulRehmanMakki #GlobalTerrorist #UnscSanctionsCommittee #SubahSamachar