UP Accident News: जयपुर से बनारस जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 यात्री घायल; दो लोग रेफर

UP Accident News: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर इकदिल ओवरब्रिज पर सुबह तड़के जयपुर से बनारस जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें परिचालक समेत महिला को सैफई रेफर कर दिया गया जबकि चार का जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं, 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की वजह चालक को झपकी आने की बात सामने आई है। परिचालक दीपक ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबे लोगों को बाहर निकला। इसमें बस का परिचालक दीपक करीब डेढ़ घंटे बस के केविन के नीचे दबा रहा। क्रेन की मदद से बस को उठाकर उसे बाहर निकाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Accident News: जयपुर से बनारस जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 यात्री घायल; दो लोग रेफर #CityStates #Varanasi #Ghazipur #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar