UP: मतदाता सूची में दर्ज पते ठीक कराएं सभी ईआरओ...चुनाव आयोग ने दिए निर्देश;कहा-यह समस्या दशकों पुरानी
चुनाव आयोग ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को मतदाता सूची में दर्ज पतों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि यह गलती सभी मतदान केंद्रों की सूची में मौजूद है। सूची में विभिन्न असंबंधित व्यक्तियों के नामों के सामने मकान नंबर एक जैसा आ जाना बहुत ही आम गलती है। यह असंतोषजनक स्थिति एसआईआर की वजह से पैदा नहीं हुई है, क्योंकि गणना चरण में मतदाता के किसी भी विवरण को संशोधित नहीं किया गया है। बल्कि यह स्थिति तो दशकों से चली रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 08:17 IST
UP: मतदाता सूची में दर्ज पते ठीक कराएं सभी ईआरओ...चुनाव आयोग ने दिए निर्देश;कहा-यह समस्या दशकों पुरानी #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #SubahSamachar
